हरियाणा: 25 को लाडो लक्ष्मी योजना का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

हरियाणा में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले सेवा पखवाड़े के लिए मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। जिलों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके साथ ही आयोजनों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। पंचकूला में 25 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे। 29 सितंबर को कुरुक्षेत्र के लाडवा से मुख्यमंत्री पेपरलैस रजिस्ट्री, निशानदेही पोर्टल व व्हाट्सएप चैटबाॅट सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे।

प्रदेश भर में होने वाले कार्यक्रमों की बात करें तो 17 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोहतक में सुबह 8 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विश्वकर्मा जयंती राज्यस्तरीय समारोह, स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, मैराथन, आयुष्मान कार्डों के वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। 18 सितंबर को लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा महेंद्रगढ़ के नारनाैल में राज्य की 20 पुरातत्विक स्थलों के संरक्षण कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इनमें 9 साइट नारनाैल में हैं। प्रागैतिहासिक स्थल राखीगढ़ी में होगा। 19 सितंबर को फतेहाबाद और हिसार में पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री 21 सितंबर को कुरुक्षेत्र में नमो युवा रन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दाैरान 5 किमी की विकसित भारत मैराथन का आयोजन होगा। इसी तिथि में हिसार में मुख्यमंत्री कृषि प्रदर्शनी और 105 लाख रुपये से तैयार मेला ग्राउंड का उद्घाटन करेंगे। 21 सितंबर को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया गुरुग्राम में आयोजित नमो युवा रन में शामिल होंगे। 22 सितंबर को मुख्यमंत्री प्रदेशभर में महिला सांस्कृतिक केंद्रों, योग एवं व्यायामशालाओं, 225 गांवों में फिरनी पर स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ व उद्घाटन सोनीपत में करेंगे। 23 सितंबर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्णकुमार बेदी शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

अंबाला-यमुना नगर में यह आयोजन होगा। इस दाैरान पूर्व सैनिकों के मिलन समारोह व सैनिकों के परिवारों की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। 24 सितंबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री खेल महाकुंभ के दूसरे फेज का शुभारंभ करेंगे। 26 सितंबर को मुख्यमंत्री जींद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 27 सितंबर को विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित होंगे। 28 सितंबर को मुख्यमंत्री श्रम विभाग बोर्ड की मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ गुरुग्राम से करेंगे। 30 सितंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2 अक्टूबर को फरीदाबाद में मुख्यमंत्री सूरजकुंड दीपावली मेले का शुभारंभ करेंगे और इस दौरान अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button