हरियाणा सूचना आयोग के पांच नए आयुक्तों की शपथ आज, राज्यपाल दिलाएंगे शपथ

हरियाणा राज्य सूचना आयोग को पांच नए आयुक्त मिल गए हैं। सेवानिवृत्त एचसीएस अधिकारी अमरजीत सिंह के साथ ही कर्मवीर सिंह, संजय मदान, नीता खेड़ा और प्रियंका धोपड़ा को राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोमवार शाम 5 बजे हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त सहित 5 सूचना आयुक्तों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य व वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने शुक्रवार को पांच राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। हालांकि मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति का लिखित आदेश जारी होना अभी बाकी है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सरकार की ओर से फाइल राजभवन भेजी जा चुकी है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित तमाम अफसर मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों में देरी के चलते प्रदेश सरकार ने सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। दो दिन पहले राज्य सूचना आयोग में नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद और पांच सूचना आयुक्तों के नाम पर सहमति बन गई थी।