हरियाणा: सीएम सैनी ने ग्राम पंचायतों में विकास की डेटलाइन की तय

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को तय डेटलाइन में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी हर 15 दिन में कार्यों की प्रगति समीक्षा करें ताकि योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंच सके। सीएम शनिवार को विकास व पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सैनी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन परियोजनाओं में गलत अनुमान (एस्टीमेट) पाए जाएंगे उन मामलों में संबंधित अधिकारी जिम्मेदार ठहराए जाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 500 वर्ग गज तक की शामलात भूमि पर बने अनाधिकृत मकानों के नियमितीकरण की प्रक्रिया को तेज किया जाए और इसके लिए ग्राम सभाओं की बैठकें आयोजित कर तीन सप्ताह में केसों का निपटान किया जाए जिस भूमि की मंजूरी मिल चुकी है उनकी रजिस्ट्री एक माह में पूरी की जाए।

सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत जिन लाभार्थियों को अधिकार पत्र मिल चुके हैं उनकी रजिस्ट्री एक महीने में कराई जाए। वहीं स्वामित्व योजना से जुड़ी त्रुटियों को ठीक करने के लिए अलग से कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।

सीएम ने राज्य वित्त आयोग के तहत जिला परिषदों को जारी अनुदान के उपयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि विकास कार्यों की योजना बनाकर तय समय सीमा में शत-फीसदी राशि खर्च की जाए। इसके साथ ही हर दो महीने में पंचायत समितियों की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए।

सैनी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत लंबित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शेड परियोजनाओं को दो माह में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर और पलवल जिलों को गोबर धन योजना के तहत एक-एक प्रोजेक्ट तैयार कर मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला चौपाल और एससी, बीसी चौपालों का जीर्णोद्धार दो महीने में किया जाए। साथ ही ड्रोन दीदी योजना के लिए एसओपी तैयार करने और लखपति दीदी मिशन का लक्ष्य तय समय में पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में सांझा बाजार योजना लागू नहीं हुई है वहां जमीन चिन्हित कर बाजार खोलने की प्रक्रिया एक माह में पूरी की जाए। इसका उद्देश्य लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना और स्थानीय कारीगरों को पहचान देना है।

सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर योजना के तहत बने तालाबों के सौंदर्यीकरण, सफाई, बेंच और पौधारोपण के कार्य तीन माह में पूरे किए जाएं। उन्होंने सड़कों की मरम्मत, सफेद पट्टियों और साइन बोर्डों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा।
सीएम ने कहा कि कम बजट में उत्कृष्ट और आधुनिक ग्राम सचिवालय तैयार किए जाएं ताकि उन्हें आदर्श स्वरूप दिया जा सके। इसके अलावा योग व व्यायामशालाओं के निर्माण, फिरनी पर स्ट्रीट लाइट लगाने और इंडोर स्टेडियमों की देखभाल के कार्यों को भी तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button