हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट जल्द

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से टीईटी रिजल्ट (HTET 2025 Result) जल्द ही जारी किये जाने की संभावना है। नतीजे जारी होते ही परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इस परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने पर स्कोरकार्ड 7 साल तक वैलिड रहेगा।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से Haryana HTET Result 2025 जल्द ही BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दिए जायेगा। नतीजे जारी होने के बाद परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार मांगी गई लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
7 साल तक वैलिड रहेगा स्कोरकार्ड
रिजल्ट जारी होने के बाद जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए निर्धारित पासिंग मार्क्स (कैटेगरी वाइज) प्राप्त कर लेंगे वे टीचर भर्ती में शामिल होने के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। हरियाणा टीईटी का स्कोरकार्ड 7 साल तक वैलिड रहेगा।
कैटेगरी वाइज पासिंग मार्क्स
इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम कटऑफ 60 प्रतिशत और एससी एवं पीएच वर्ग के लिए 55 फीसदी तय किया गया है। जो अभ्यर्थी हरियाणा के बाहर के राज्य के निवासी हैं उन्हें एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
स्कोरकार्ड कैसे कर पाएंगे डाउनलोड
रिजल्ट जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थी केवल 4 स्टेप्स में रिजल्ट चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे। स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
स्टेप 1: एचटीईटी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: इसके बाद मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर स्कोरकार्ड ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर पाएंगे।
कब हुई थी परीक्षा
हरियाणा टीईटी एग्जाम का आयोजन 30 एवं 31 जुलाई 2025 को करवाया गया था। 30 जुलाई को लेवल III (PGT) परीक्षा आयोजित हुई जिसके लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 बजे से दोपहर 05:30 बजे तक थी। 31 जुलाई को परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न करवाई गई। पहली शिफ्ट में लेवल II (TGT) पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट में लेवल I (PRT) पेपर अपरान्ह 3 बजे से शाम 05:30 बजे तक आयोजित हुई थी।