हरियाणा रोडवेज के सभी चालक-परिचालकों का छुट्टियां रद्द…

हरियाणा में रक्षाबंधन को लेकर रोडवेज बसों का संचालन होगा। इसी कारण से हरियाणा राज्य परिवहन ने सभी चालक व परिचालकों का 8 से 10 अगस्त तक अवकाश रद कर दिया गया है। प्रदेश के सभी महाप्रबंधकों को बसों के संचालन के इंतजाम कराने हैं। हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में सभी आयु की महिलाओं और 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज मुफ्त यात्रा को लेकर बुधवार को ही घोषणा की थी। वहीं, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शनिवार की रात 12 बजे तक मुफ्त बसों की सुविधा का लाभ महिलाओं और बच्चों को मिलेगा। परिवहन मंत्री विज ने रक्षाबंधन को लेकर बेहतर इंतजाम करने के आदेश दिए हैं, जिससे आवागमन के दाैरान किसी को परेशानी न हो।

रक्षाबंधन पर सहकारी बसों में मुफ्त सफर को लेकर यूनियन धड़ों में बंट गई हैं। एक यूनियन ने रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चों को मुफ्त में सफर कराने के लिए सहमति जता दी है जबकि दूसरी यूनियन ने सुबह 11 बजे निर्णय लेने की बात कही है। ट्रांसपोर्ट सोसाइटीज बस वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के राज्य प्रधान दलबीर सिंह मोर ने बताया कि उनकी राज्य परिवहन निगम के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्य प्रकाश के साथ चंडीगढ़ में वार्ता हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button