हरियाणा में VIP सिक्योरिटी को लेकर DGP की बड़ी कार्रवाई

हरियाणा में वी.आई.पी. सुरक्षा को लेकर वीरवार को हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला स्तर पर की गई सुरक्षा को लेकर रिव्य बैठकों में 72 वी.आई.पी. की सुरक्षा वापस ले ली गई है। ये रिव्यू पूरे प्रदेश में थ्रैट, एक्सटॉर्शन कॉल के आधार पर दी गई सुरक्षा पर पुलिस ने किया है। इस फैसले से 200 से ज्यादा पी.एस.ओ. को वी.आई.पी. ड्यूटी से वापस बुलाया लिया है। डी.जी.पी. ओ.पी. सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर खुद पोस्ट डालकर इस बारे जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि इसको लेकर लगातार रिव्यू किया जाता रहेगा। अब सुरक्षा केवल उन्हीं को मिलेगी, जिन्हें वास्तविक खतरा है।

है कि 10 दिसम्बर को हरियाणा पुलिस ने दिग्विजय चौटाला, जीजा देवेंद्र कादियान और दुष्यंत चौटाला के ससुर पूर्व एडीजीपी परमजीत अहलावत को सिक्योरिटी वापस ले ली थी।

डी.जी.पी. ने एक नए पत्र के जरिए पुलिस अफसरों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डी. जी.पी. ने पत्र में लिखा कि जिन कानून पाबंद लोगों को किसी प्रकार का गुंडों से खतरा है तो उनकी प्रभावी तौर रक्षा करें तथा उनसे लगातार संपर्क में रहें। बंदूक का लाइसेंस और ट्रेनिंग दिला दें। बचावी उपाय एवं डेली रूटीन के लिए गाइड करें।

डी.जी.पी. ने प्राइवेट सिक्योरिटी को लेकर भी पुलिस अधिकारियों से बारीकी से जांच करने को कहा है और सी. आई.डी. के थ्रेट असैसमेंट के बाद ही सिक्योरिटी दें। पुलिस का असल में काम है अपनी फौर्स को बदमाशों से भिड़ाए रखना। अगर इनको आपने कुछ ही लोगों के घरों के आगे बिठा दिया तो बाकी आबादी की सुरक्षा का घेरा कमजोर हो जाएगा।

पुलिस सुरक्षा का शो-ऑफ करने वाले होंगे ब्लैकलिस्ट

डी.जी.पी. ने अपने पत्र में कहा कि अक्सर माल-सिनेमा, शादी-मैयत में कुछ फुकरे लोग पुलिस सुरक्ष का शो-ऑफ करते दिख जाते हैं। ऐसे तिकडु‌मियों को ब्लैकलिस्ट कर दें। इन्हें बेकार के काम में लगाने का क्या मतलब है? डो.जो.पी. सिंह ने पुलिस अफसरों को पत्र के जरिए कहा कि प्रदेश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपराधियों को आश्रय देते हैं, आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं और फिर जान का खतरा होने का रोना रोते हैं। ऐसों लोगों के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button