हरियाणा में 126 सब व नौ ब्लॉक पब्लिक हेल्थ सेंटर खुलेंगे

प्रदेश सरकार ने प्राइमरी हेल्थ सेंटरों का ढांचा मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। पूरे राज्य में 135 नए सब हेल्थ सेंटर व पब्लिक हेल्थ सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी गई है। इन संस्थानों के निर्माण पर लगभग 74.43 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इन केंद्रों पर प्राथमिक स्वास्थ्य की सभी सुविधाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह ने बताया कि सरकार का मकसद है कि राज्य का कोई भी नागरिक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। इसी दिशा में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने, आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस भी गांव या शहर में स्वास्थ्य संस्थान की आवश्यकता महसूस होगी वहां जल्द संस्थान का निर्माण करवाया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रेवाड़ी में 29, दादरी में 15, फतेहाबाद में 10, झज्जर में 11, करनाल में 12, सोनीपत में 14, भिवानी में दो, गुरुग्राम में एक, जींद में तीन, कुरुक्षेत्र में तीन, कैथल में छह, महेंद्रगढ़ में 11, पलवल में छह, पानीपत में दो सब हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे। वहीं, सिरसा में दो, भिवानी में एक, झज्जर में दो, रेवाड़ी में एक और पानीपत में तीन ब्लॉक पब्लिक हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे। आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए कार्य कर रही है।

सब हेल्थ सेंटर व ब्लॉक हेल्थ सेंटर में यह मिलेंगी सुविधाएं

सब हेल्थ सेंटर में सामान्य बीमारियों का इलाज, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, नसबंदी, टीकाकरण आदि की सुविधा रहेगी। इन सेंटरों में डॉक्टर के अलावा नर्स व एएनएम भी मौजूद रहती हैं। इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य लोगों के घरों के पास व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। वहीं, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ सेंटर में स्टाफ रूम, डॉक्टर रूम, लैब की व्यवस्था होगी। इसके अलावा फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ की सुविधा मिलेगी। टीकाकरण के साथ नियमित चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। संचारी व गैर संचारी रोगों की जांच की सुविधा होगी। जिन जांचों की यहां पर सुविधा नहीं होगी उनके सैंपल यहां लिए जाएंगे और जांच के लिए जिलास्तरीय लैब में भेजे जाएंगे। लोगों को ऑनलाइन जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने की सुविधा रहेगी। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर रिपोर्ट आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button