हरियाणा में यहां बनेगी फिल्म सिटी, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान

हरियाणा: हरियाणावासियों के लिए सीएम नायब सैनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। नायब सैनी ने शनिवार को राज्य में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया। यह फिल्म सिटी पंचकूला के पिजौर में बनेगी। उन्होंने बताया कि कलाकारों की सहायता और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।
बता दें कि यह फिल्म सिटी पिंजौर में 100 एकड़ भूमि पर बनाई जाएगी। सीएम सैनी ने कहा कि भूमि की पहचान हो गई है। जल्द से जल्द फिल्म सिटी का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे फिल्म उद्योग से जुड़े पेशेवरों को लाभ होगा, बल्कि प्रदेश में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।