हरियाणा में बारिश के साथ गिरे ओले, कोहरे और तापमान में गिरावट की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार सुबह तक हरियाणा के उत्तरी और पूर्वी जिलों पर बारिश व बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी। 24, 25 और 26 जनवरी को प्रदेश में सुबह के समय सघन से अति सघन कोहरा छाने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को प्रदेश में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शनिवार को भी इस विक्षोभ का असर रहेगा और इसके बाद ठंड के तेवर एक बार फिर से कड़े होंगे। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वीरवार को एक मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हुई।

वहीं, हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई। इस दौरान चरखी दादरी, सिरसा के कागदाना, रोहतक के महम, जींद के सफीदों व नरवाना और कैथल जिले के चीका में भी ओलावृष्टि दर्ज की गई। बारिश का दौर वीरवार रात से ही शुरू हो गया था। बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चलीं।

आगे ऐसा रहेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार सुबह तक हरियाणा के उत्तरी और पूर्वी जिलों पर बारिश व बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी। 24, 25 और 26 जनवरी को प्रदेश में सुबह के समय सघन से अति सघन कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे अधिकतर स्थानों पर शीत दिवस व शीतलहर की संभावना बन रही है। 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर से 26 व 27 जनवरी के दौरान मौसम में बदलाव आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button