हरियाणा में कल से हो रही है इस योजना की शुरुआत, आम लोगों को होगा बड़ा फायदा!

हरियाणा में कल से उज्जवल दृष्टि योजना की शुरुआत होगी। कार्यक्रम की शुरुआत हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव करेंगी। इस अभियान के तहत नागरिक अस्पताल में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की आंखों की जांच की जाएगी और जरूरत होने पर उन्हें निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे।

नागरिक अस्पताल में 7000 हजार चश्मे विभाग की तरफ से पहुंच गए हैं। कार्यक्रम के लिए अभी तक 100 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस योजना में स्कूल जाने वाले बच्चों की आंखों की भी जांच के साथ ही अगर उन्हें चश्मे की जरूरत है तो वो दिए जाएंगे।

नागरिक अस्पताल के नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि योजना के लिए 45 से 60 साल के व्यक्तियों व बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसमें शहर के अलग-अलग स्कूलों के बच्चे शामिल किए गए हैं। इसके अलावा बच्चों व बुजुर्गों की आंखों की जांच करने के लिए शिविर भी लगाए जाएंगे और जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए जाएंगे।

हिसार की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान के तहत 11 जुलाई से नागरिक अस्पताल में 40 वर्ष से ऊपर के लोगों की आंखों की जांच के हिसाब से चश्मों का वितरण निशुल्क किया जाएगा। जीजेयू में होने वाले इस कार्यक्रम में कुछ बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को मंत्री आरती राव चश्मे देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button