हरियाणा में कड़ाके की ठंड: धुंध से दृश्यता रही बेहद कम

हरियाणा में मंगलवार सुबह भी अधिकतर क्षेत्रों में घनी धुंध छाई रही। झज्जर में दृश्यता महज 10 मीटर रही। सोमवार रात से ही धुंध का असर दिखाई देने लगा। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए और आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरे की वजह से हाईवे और मुख्य सड़कों पर वाहनों की गति काफी धीमी रही।
कई स्थानों पर वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को भी धुंध के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। झज्जर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री दर्ज किया गया।
हिसार में दृश्यता 10 मीटर
वहीं, हिसार में भी घना कोहरा छाया रहा। यहां दृश्यता 10 मीटर रही। सुबह साढ़े दस बजे तक शहर के अंदर के हिस्सों में भी घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश तथा बादलवाही रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना है। परंतु 31 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 31 दिसंबर रात्रि से 1 जनवरी के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बादलवाही रहने तथा कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभावित है।
इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा नमी बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में पर अलसुबह धुंध भी रहने की संभावना है। वहीं, 2 से 5 जनवरी के दौरान उत्तर व उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने से विशेषकर रात्रि तापमान में फिर से गिरावट संभावित है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि प्रदेश में कोल्ड वेब की स्थिति बनी हुई है। जिसमें कोहरा छाए रहने की संभावना है। तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। इस समय हल्की बारिश किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
नारनौल और फतेहाबाद में छाई घनी धुंध
फतेहाबाद के टोहाना में भी घनी धुंध छाई रही। वहीं, नारनौल में दृश्यता 50 मीटर के पास होने से वाहनों की गति पर ब्रेक लग गई।





