हरियाणा में आंधी-तुफान का कहर, बारिश से बिजली आपूर्ति ठप; हिसार में बालसमंद ब्रांच टूटी

हिसार सहित जिलेभर में शनिवार रात 9.30 बजे एकाएक बदले मौसम के बाद 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ आया। इसके थमते ही तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। करीब पौना घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। इस दौरान शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेड़ों और बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा। इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शहरी व ग्रामीण सर्कल के कई इलाकों में तो रातभर बिजली आपूर्ति नहीं बहाल हो सकी। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण बिजली निगम कार्यालयों में फोन घनघनाते रहे। हालांकि कितने खंभों और पेड़ों को नुकसान पहुंचा इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

शहर में सुबह से ही तेज धूप रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया सूरज की तल्खी बढ़ती गई। सड़कों पर निकले लोग गर्मी और उमस से परेशान दिखे। हालांकि इस दौरान कई बार हल्के बादल भी नजर आए, लेकिन हवा की गति थमी होने से रात तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी। रात करीब 9.30 बजे धूल भरी हवा चलने लगी।

गति इतनी तेज थी कि बाजारों में होर्डिंग गिर गए। घर लौट रहे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। करीब दस बजे बूंदाबांदी शुरू हुई, लेकिन हवा तेज होने के साथ ही मोटी बूंदे गिरने लगी। इससे अर्बन एस्टेट सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। इससे पहले बिजली निगम ने एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया। कुछ स्थानों पर पेड़ व टहनियां बिजली तारों पर गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

उमस व गर्मी से मिली राहत
अंधड़ के बाद बारिश आने से लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली। दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पश्चिम विक्षोभ के कारण बदला मौसम
पश्चिम विक्षोभ के कारण शनिवार को एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया। तीन दिन पहले भी आंधी के कारण जिले भर में 279 से बिजली के खंभे गिर गए थे। मई में शुरुआत के केवल पांच दिनों को छोड़ दें तो अधिकतर दिनों में मौसम सामान्य रहा। मौसम विभाग ने 23 से 25 मई तक पश्चिम विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना जताई थी। एचएयू के मौसम विभाग की ओर से रात 8.15 पर अलर्ट जारी किया गया। इसमें तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई।

हिसार में आंधी के कारण बालसमंद ब्रांच क्षतिग्रस्त, खेतों में भरा पानी
हिसार में चली तेज आंधी ने भारी नुकसान पहुंचाया। आंधी के कारण रायपुर के पास एक पेड़ टूटकर बालसमंद ब्रांच पर गिर गया, जिससे नहर की ब्रांच क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे के चलते नहर का पानी आसपास के खेतों में फैल गया, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आंधी इतनी तेज थी कि कई पेड़ और बिजली के खंभे भी प्रभावित हुए। नहर टूटने से आसपास के खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने क्षतिग्रस्त ब्रांच की मरम्मत के लिए टीमें भेजी हैं।

Back to top button