हरियाणा: बेकाबू ट्राले ने टोल बूथ के डिवाइडर में मारी टक्कर, लगी भीषण आग

बेकाबू ट्राले ने टोल बूथ के पास डिवाइडर में टक्कर मार दी। टोल बूथ के मैनेजर ने बताया ड्राइवर नशे में था और आग लगने के बाद भी गाड़ी से नहीं उतर रहा था। आग लगने से टोल बूथ में करीब 6 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

सिरसा की ओर जा रहे बेकाबू हुए ट्राले ने टोल बूथ के पास डिवाइडर में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्राले में आग लग गई। आग ने टोल बूथ को भी अपनी चपेट में ले लिया। करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक टोल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग के कारण टोल की पूरी वायरिंग जल गई है। सोमवार शाम से ही लांधडी टोल प्लाजा से वाहन फ्री निकल रहे हैं। टोल मैनेजर का कहना है कि करीब छह करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

सोमवार शाम को हुआ हादसा
लांधड़ी-चिकनवास टोल प्लाजा पर सोमवार शाम करीब सवा छह बजे लेन नंबर-6 में एक ट्रॉला बेकाबू होकर पहुंचा। ट्राले ने सीधे डिवाइडर को टक्कर मारी। तेज रफ्तार ट्राला आता देखकर टोल बूथ के कर्मचारी व वहां खड़े अन्य युवक वहां से भाग कर दूसरी ओर चले गए। ट्राला चालक ने इसके बाद बूथ में टक्कर मार दी जिसके बाद ट्राले में आग लग गई।

ट्राले की आग से बूथ में भी आग लग गई। टोल मैनेजर कमल ने बताया कि आग लगने के बाद भी ट्राला चालक नीचे नहीं उतरा। टोल कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारा। मैनेजर कमल ने बताया कि चालक पूरी तरह से नशे में था और वह घायल भी हो गया था। एंबुलेंस से ड्राइवर को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

मौके पर मचा हड़कंप
टोल बूथ में आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप में मच गया। आग लगने वाली लेन के साथ की तीन लेन से गाड़ियों का आवागमन बंद किया गया। एक ओर की लेन ही चलाई गई। आग लगने के कुछ देर बाद ही टोल की पूरी वायरिंग जलने से सिस्टम ठप हो गया। टोल के बूम बैरियर बंद होने के बाद टोल को फ्री कर दिया गया। टोल कर्मचारियों ने सिलिंडर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग का भीषण रूप देखकर उनके प्रयास सफल नहीं हो सके। करीब 30 से 40 मिनट बाद हिसार व बरवाला से पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।

ट्राला चालक की पहचान गांव दुर्जनपुर निवासी गुलाब सिंह के तौर पर हुई है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है फिलहाल वह खतरे से बाहर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्राला खाली था। फिलहाल ट्राले को एक साइड में खड़ा करवाया गया है। पुलिस ने ट्राले से मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

अग्रोहा थाना प्रभारी रिछपाल ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। ट्राला चालक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। अभी टोल प्लाजा मैनेजर की ओर से शिकायत नहीं मिली है। पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button