हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 22 कुख्यात अपराधी काबू

हरियाणा पुलिस ने बीते दिन गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 22 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। रोहित गोदारा, दीपक नांदल, लॉरेंस बिश्नोई, काला राणा, कुलबीर सिंधू, काला जठेड़ी जैसे बड़े गैंगों पर शिकंजा कसा है।
गिरफ्तारों में कई हार्डकोर अपराधी व शार्प शूटर शामिल हैं। अवैध हथियार, कारतूस और मनी ट्रेल के सुराग मिले हैं। एक आरोपी को यूएसए से डिपोर्ट करवाकर पकड़ा गया। हरियाणा पुलिस की ये कामयाबी गैंगवार को तोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी।
हरियाणा पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत है, बल्कि यह दर्शाता है कि पुलिस विभाग अपराध नियंत्रण के लिए किस प्रकार की रणनीतियाँ अपना रहा है। पुलिस ने राज्य में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए इन गैंगस्टरों पर नज़र रखी हुई थी।





