हरियाणा: ड्यूटी के दौरान सोने व शराब के नशे में धुत तीन SPO बर्खास्त

नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी शराब के नशे में सोए हुए मिलने पर हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने तीन एसपीओ को सेवा से बर्खास्त किया है। एसपी के औचक निरीक्षण के बाद ये कार्रवाई की गई।
ड्यूटी के दौरान नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी शराब के नशे में सोए हुए मिलने पर हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने तीन एसपीओ को सेवा से बर्खास्त किया। वहीं एक ईएसआई व तीन ईएचसी को लाइन हाजिर कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे दो नाकों पर औचक निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक को जांच के दौरान राजथल नाका पर तैनात हवलदार यशवंत, हवलदार सुरेंद्र व एसपीओ चमनलाल सोए हुए मिले। जिनको जगाया गया तो एसपीओ चमनलाल के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। वहीं, जींद रोड नाका पर सुबह करीब 5 बजे जांच की तो नाके पर तैनात कर्मचारी ईएसआई सूरजभान, हवलदार जोगिंद्र, एसपीओ रामनिवास, एसपीओ ईश्वर नाके पर उपस्थित नहीं मिले।
जांच के दौरान पता चला की वह सभी नाके के पास बने कमरे में सो रहे थे। जिनको जगाया गया तो एसपीओ ईश्वर के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता व लापरवाही बरतने पर ईएसआई सूरजभान, ईएचसी जोगिन्द्र, यशवंत व सुरेंद्र को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी।
एसपीओ रामनिवास, ईश्वर व चमनलाल को तुरंत प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले नाके, पीसीआर व राइडर पर निरंतर जांच करेंगे। अगर जांच के दौरान कोई कर्मचारी शराब का सेवन या गैर हाजिर मिलता है तो उसके खिलाफ तुरंत विभागीय कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें।– अमित यशवर्धन, पुलिस अधीक्षक