हरियाणा के सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील और होगा स्वादिष्ट

शिक्षा विभाग ने फिर स्कूलों को मिड डे मील के बारे में निर्देश जारी किए हैं। जिसमें विद्यार्थियों को हफ्ते में दो बार मिल्क बार, दूध हफ्ते में दो दिन (200 एमएल प्रतिदिन ), पिन्नी रोजाना और खीर हफ्ते में एक बार दी जाएगी।
दरअसल विद्यालयों की ओर से बार-बार शिक्षा विभाग से इस मामले में मार्गदर्शन मांगा जाता था। विभाग ने अब जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों को मिड डे मील के मैन्यू के बारे में अवगत करवाया है। इसके साथ ही कुछ जिलों में सर्दियों के मैन्यू में भी बदलाव किया गया है। सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब दोपहर के खाने में सोया खिचड़ी और मिस्सी रोटी को शामिल किया गया है। इन दोनों आइटम के अलावा दलिया, चावल, चना दाल खिचड़ी, मिस्सी परांठा-सब्जी, मीठे चावल, नमकीन दलिया, मेथी चावल और तिल-गुड़ के साथ साथ रागी-गेहूं के पूड़े भी दिए जाएंगे।





