हरियाणा के झज्जर में हादसा: बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन पलटी

झज्जर में स्कूल वैन का टायर फटने से हादसा हो गया। हादसे में एक मासूम की मौत हुई है। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। मासूम सहमे हुए हैं। बच्चों को तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला गया।
हरियाणा के झज्जर में सड़क हादसा हुआ है। झज्जर बाईपास के नजदीक एक स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। बच्चों से भरी स्कूल वैन का टायर फट गया। टायर फटने से वैन का संतुलन बिगड़ गया और वैन पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बच्चों को रेस्क्यू कर वैन से बाहर निकाला। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार झज्जर बाईपास के नजदीक छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही एसएफएस स्कूल की वैन का टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया। इससे वैन पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। घटना के समय वैन में 12 से 15 बच्चे सवार थे। हादसे में दमदमा मोहल्ला निवासी 8 वर्षीय हितांश की मौत हो गई। एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार बिरधाना गांव स्थित एसएफएस स्कूल की वैन दोपहर में छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान बाईपास के पास अचानक वैन का एक टायर फट गया, जिससे वैन का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। हादसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और बच्चों को वैन से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जांच कर रही है।