हरियाणा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया पौधारोपण

सीएम नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आज भगवान विश्वकर्मा जयंती है, जिन्होंने दुनिया की रचना की। पीएम मोदी ने भारत को मजबूत व सशक्त बनाने का कार्य 11 वर्षों में किया है। उनका त्याग व तपस्या, ईमानदारी व गरीब के प्रति संकल्प, देश के विकास के लिए जज्बा काबिले तारिफ है। मुख्यमंत्री बुधवार को नशे के खिलाफ आयोजित मैराथन के अवसर पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी रोहतक पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सेक्टर-दो स्थित नमो मियावाकी वन में पौधरोपण किया। इसके बाद करीब 11 बजे केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री एमडीयू में पहुंच गए, जहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम आयोजित किया है। इसमें पीएम मोदी लाइव जुड़ेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी ने देश को मान-सम्मान दिलाया है। वे पीएम मोदी को जन्मदिन पर पूरे हरियाणा की तरफ से शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि उनकी दीर्घआयु हो और स्वस्थ्य रहें और वे मजबूत भारत के निर्माण में लगे रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लेकर आए हैं। इसके लिए विशेष अभियान स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार की शुरुआत आज से ही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button