हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना: बीपीएल कार्ड कटने का डर

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर महिलाएं ऑनलाइन फार्म भरने में कम रुचि दिखा रहीं हैं। इस योजना को लेकर पात्र महिलाएं दुविधा में हैं, उनका कहना है कि 2100 रुपये की पेंशन लगवाने के लिए बाद में कहीं उनका बीपीएल राशन कार्ड न रद हो जाए। इसके अलावा सरकार की ओर से मिलने वाली अन्य स्कीम का भी लाभ न मिले। यह चर्चा महिलाओं के बीच अधिक चल रही है। इसी कारण योजना में आवेदन कम आए हैं। शनिवार को अवकाश के दिन नगर परिषद और बीडीपीओ कार्यालयों को महिलाओं के लिए खोला गया, ताकि वह पात्र महिलाएं ऑनलाइन फार्म भर सकें। इसके अलावा कर्मचारी महिलाओं के मोबाइल में लाडो लक्ष्मी एप डाउनलोड भी करवा रहे हैं, जिससे वह खुद ही अपना फार्म भर सकें।
87,784 महिलाएं पात्र 40,280 ने ही आवेदन किया
अंबाला में 87,784 महिलाएं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए योग्य पाई गई हैं, लेकिन अभी तक आधे से भी कम करीब 40,280 महिलाओं ने लाडो लक्ष्मी योजना के फार्म भरवाएं हैं। जबकि इस योजना की शुरूआत 25 सितंबर से हो गई थी एक महीने से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी महिलाएं खुलकर फार्म नहीं भरवा रही हैं।
महिलाओं को जागरूक करने के लिए मुनादी करवाएगी नगर परिषद
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को सफल बनाने के लिए अब नगर परिषद की ओर से अधिकारी गांव और शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद की गाड़ियों के माध्यम से मुनादी करवाई जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकें।
शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा भरे जा रहे फार्म
शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के फार्म ज्यादा भरवा रही हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में महिलाओं की संख्या कम है।
अधिकारी के अनुसार
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है, कार्यालय में लाडो लक्ष्मी योजना एप डाउनलोड कराया जा रहा है और कार्यालय में ऑनलाइन महिलाओं के फार्म भरे जा रहे हैं। इस योजना का लाभ लेनी वाली किसी भी पात्र महिला का राशन रद नहीं होगा। – राजेश कुमार, सचिव, नगर परिषद अंबाला सदर।





