हरियाणा: करंट लगने से दो लोगों ने गंवाई जान, फर्नीचर कारोबारी और एक कर्मी की हुई मौत

सोनीपत में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक फर्नीचर कारोबारी और उसका एक वर्कर है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।
सोनीपत में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक फर्नीचर कारोबारी और दूसरा उसका वर्कर था। रक्षाबंधन के दिन बारिश रुकने के बाद दुकान पर पहुंचे कारोबारी ने अपने वर्कर को छत पर पानी देखने भेजा तो उसे करंट लग गया।
काफी देर तक जब वर्कर नहीं आया तो दूसरा कर्मी छत पर गया वहां उसने पहले भेजे गए कर्मी को बेसुध पाया। आनन-फानन में वर्कर ने मालिक को बुलाया। मालिक अपने बेटे के साथ छत पर गया। जब बेसुध कर्मी को उठाने का प्रयास किया गया तो तीनों करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में करोबारी की भी जान चली गई। वहीं, एक कर्मी और कारोबारी के बेटे को हल्का करंट लगा। फिलहाल पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।