हरियाणा : ईद की खुशियां मातम में बदल गई

हरियाणा के जींद के निकट सड़क दुर्घटना में मरने वाले कपड़ा व्यापारी दो भाइयों समेत चार युवक शामली क्षेत्र के कस्बा बनत के निवासी थे। इस दुर्घटना में बनत के अन्य तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी लोग सिरसा से तीन दोस्तों के साथ बनत में ईद मनाने आए थे। चार युवकों की मौत से कस्बा बनत में शोक छाया है। परिजनों की ईद की खुशियां मातम में बदल गई है।

कस्बा बनत के मोहल्ला हकीकत नगर निवासी सोनू व फिरोज उर्फ फौजी पुत्रगण इरफान हरियाणा के सिरसा में कपड़े की दुकान करते थे। उनकी दुकान पर ही उनके मोहल्ले का रिहान और मोहल्ला संजय नगर निवासी मोहीन, साहिब, नावेद और शौकीन काम करते थे। ये सभी लोग सिरसा से कार बुक करके बुधवार की सुबह करीब तीन बजे बनत ईद मनाने पहुंचे थे।

उनके साथ सिरसा निवासी तीन दोस्त गौरव, राहुल और काक्कू भी आए थे। ईद मनाने के बाद बृहस्पतिवार की सुबह करीब तीन बजे चालक समेत सभी 11 युवक कार से सिरसा लौट रहे थे। हरियाणा के जींद क्षेत्र में गांव तलोड़ा के निकट ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी कार की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बनत निवासी सोनू (22), फिरोज (19), रिहान (14) और मोहीन (16) की मौत हो गई। इस दुर्घटना में सिरसा के भी दो युवकों की मौत होना बताया गया है जबकि अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुबह करीब पांच बजे परिजनों को फोन पर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। परिजन तत्काल जींद के लिए रवाना हो गए। एक साथ दो भाइयों समेत चार युवकों की मौत होने से ईद की खुशियां गम में बदल गई और पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कस्बे के लोगों के अलावा रिश्तेदारों और परिचितों की भीड़ मृतकों और घायलों के आवास पर लग गई। देर शाम तक शव नहीं पहुंचे है।

बनत निवासी मृतकों के नाम
सोनू पुत्र इरफान मोहल्ला हकीकत नगर बनत
फिरोज पुत्र इरफान मोहल्ला हकीकत नगर बनत
रिहान पुत्र मोहम्मद उमर मोहल्ला हकीकतन नगर बनत
मोहीन पुत्र अरशद मोहल्ला संजय नगर बनत

घायलों के नाम
साहिब पुत्र असलम निवासी संजय नगर बनत
नावेद पुत्र असलम निवासी संजय नगर बनत
शौकीन पुत्र तहसीम निवासी संजय नगर बनत

Back to top button