हरियाणवियों के लिए इसराइल में नौकरी का मौका

हरियाणवियों के लिए खुशखबरी आई है। उन्हें फिर इसराइल जाने का मौका मिलेगा। इसके लिए 25 से 50 साल तक के ही लोग आवेदन कर पाएंगे।

31 दिसंबर तक ही होंगे आवदेन

ध्यान रहे कि आवदेन 31 दिसंबर तक ही होंगे तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें। जबकि 1600 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदनकर्ता 10वीं पास होना चाहिए तथा उसे अंग्रेजी लिखने व पढ़ने की समझ भी होनी चाहिए। संबंधित पदों पर चयनित लोगों को हर महीने 162500 रुपये दिए जाएंगे।

जानें किन-किन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन

बताया जा रहा है कि इसराइल में सेरेमिक टाइलिंग के 1000 पदों पर भी आवेदन का माैका है। इसी तरह से ड्राईवाॅल वर्कर और राजमिस्त्री के 300-300 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने वालों को ओवरटाइम, भोजन, यातायात, साप्ताहिक अवकाश, मेडिकल सुविधाएं इस्ररायल की कंपनियों में चयन होने पर नियमानुसार दिया जाएगा।

आवेदकों को हर महीने 21-26 तक ही करना होगा काम

आवेदकों को प्रति माह औसतन 182 घंटे या प्रति माह 21 से 26 दिन ही काम करना होगा। इस्राइल में संबंधित पदों पर किसी भी स्थान पर नौकरी पर रखा जा सकता है। श्रम कानून इसराइल के ही लागू होंगे। ये भी ध्यान रहे कि जिन आवेदकों का चयन होगा उन्हें नियुक्ति और वापसी के दौरान जो खर्चा होगा वह आवेदकों को खुद से ही उठाना पडे़गा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button