हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्रक से टकराई, 7 की मौत 13 घायल

करनाल। हरियाणा-यूपी बॉर्डर से कुछ किलोमीटर दूरी पर हरियाणा के ढाकवाला गुजरान गांव में एक पिकअप गाड़ी और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई। इसमें पिकअप गाड़ी में सवार 20 लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हैं। मृतक करनाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों को करनाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां से 2 लोगों को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। आगे पढ़िए पूरा मामला….
हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्रक से टकराई, 7 की मौत 13 घायल
 
– प्राप्त जानकारी के अनुसार करनाल के रहने वाले 20 लोग हरिद्वार गए हुए थे। वे वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान मेरठ रोड पर ढाकवाला गुजरान गांव के पास इनकी पिकअप गाड़ी और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई। 
– टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई। 
– 13 लोग घायल हैं जिन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। 
– ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। 
मृतकों में रजत पुत्र जगपाल गांव मंगलपुर, सुधाकर पुत्र रामसिंह गांव नेवल, इंद्र पुत्र ओमप्रकाश गांव नंगला मेघा, रणजीत पुत्र रामदास वासी समस्तीपुर बिहार, संजीव पुत्र ताराचंद गांव मंगलपुर, विकास वासी कुंजपुरा, चालक रविंद्र पुत्र सिधा राम गांव मंगलपुर
 
ये हैं घायल
1. सेठपाल पुत्र शोरण सिंह, गांव मंगलपुर
2. निखिल
3. देशराज पुत्र नाथुराम, मंगलपुर
4. गुड्ढी देवी पत्नी राजेंद्र सिंह 
5. कृष्णा पुत्र शेर सिंह, गांव मोहदिनपुर
6. सागर पुत्र संजीव, गांव मंगलपुर
7. रोहित पुत्र देशराज, गांव मंगलपुर
8. राहुल पुत्र देशराज गांव मंगलपुर
9. अमित पुत्र सोमनाथ, शिव कालोनी करनाल
10. सुजाता पुत्री सुधाकर गांव नेवल
11. सुधांशु पुत्र सुधाकर गांव नेवल
12. अजय पुत्र बलवान, गांव पुंडरक
13. सागर पुत्र महेंद्र गांव मंगलपुर
 
पिकअप के पीछे चल रही एक अन्य गाड़ी भी टकराई हुई क्षतिग्रस्त
– पिकअप गाड़ी के पीछे एक अन्य कार थी। जिसमें मेरठ निवासी अनिल अग्रवाल करनाल की तरफ आ रहे थे। 
– पिकअप के पीछे कार होने के कारण उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि उनकी गाड़ी में एयरबैग थे जो खुल गए और उनकी जान बच गई। इस कार में भी 4 लोग सवार थे जो सुरक्षित हैं। 
– पुलिस व ग्रामीणों ने घायलों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया। घायलों में कई की हालत गंभीर है। 
Back to top button