हरिद्वार: बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की शौर्य यात्रा पर पथराव का आरोप

हरिद्वार में रविवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से निकाले गए शौर्य दिवस जुलूस पर पथराव करने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने आर्यनगर चौक पर प्रदर्शन किया। सड़क पर भीड़ जमा होने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाकर उन्हें शांत किया। हालांकि संगठन की तरफ से कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोप यदि लगा है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दुर्गा चौक पर अज्ञात लोगों ने उन पर पथराव किया और पेट्रोल बम जैसा पदार्थ फेंका। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। रविवार की शाम आर्यनगर चौक पर बजरंग दल की यात्रा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।

आरोप लगाया कि उन पर पथराव किया गया। हंगामे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाकर माहौल को नियंत्रित किया। शाम तक कार्रवाई के आश्वासन पर सभी शांत हुए।

वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक अमित मुल्तानिया ने तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर पथराव और ज्वलनशील पदार्थ से हमला करने का आरोप लगाया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button