हमास ने इजरायल पर एक साथ दागे कई रॉकेट

पिछले कई महीनों से चले आ रहे संघर्ष के बीच रविवार को गाजा और इजरायल के बीच एक बार फिर हालात बिगड़ गए। हमास ने दक्षिणी इजरायल के शहरों पर रॉकेट दागे, जिनमें से अधिकांश को इजरायली रक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया। हमास का दावा है कि यह हमला गाजा में इजरायली सेना द्वारा किए जा रहे “नरसंहारों” के जवाब में किया गया है।

इजरायली सेना के मुताबिक, कुल करीब 10 रॉकेट दागे गए, जिनमें से ज़्यादातर को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया गया। लेकिन एक रॉकेट दक्षिणी शहर अशकलोन में आकर गिरा, जिससे एक व्यक्ति घायल हुआ।

अशकलोन में रॉकेट गिरा, एक घायल

इजरायल की आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि घायल व्यक्ति को छर्रे लगे हैं और उसे इलाज दिया जा रहा है। घटनास्थल पर राहत और बचाव टीमें भेज दी गई हैं। इजरायली आपात सेवाओं द्वारा साझा किए गए वीडियो में टूटी हुई कारें और सड़क पर बिखरा मलबा दिखाई दे रहा है।

इजरायली सेना की चेतावनी, गाजा के इलाकों को खाली करने का आदेश

हमास के रॉकेट हमले के कुछ ही घंटे बाद इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर डेइर अल-बलाह शहर के कुछ इलाकों के लोगों को तुरंत खाली करने का आदेश जारी किया। बयान में लिखा था, “हमले से पहले यह अंतिम चेतावनी है।”

Back to top button