हनुमान जी की सच्चे मन से उपासना करने वाले वाले लोगों की हमेशा पूरी होती हैं सभी इच्छाएं…

हनुमान जी कलियुग के देवता माने जाते है। उनमे अपार शक्ति होने के कारण ही उनका नाम बजरंगबली हनुमान पड़ा था। ऐसी मान्यता है कि जो भी मनुष्य सच्चे मन से उपासना करता है उसके सभी दुःख हनुमान जी के द्वारा नाश कर दिए जाते है। आज हम लाये है हनुमान जी का चमत्कारिक और सिद्ध मंत्र जिसके जाप से आप अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा प्राप्त कर सकते है।

करें इस मन्त्र का जाप:
इस शाबर मंत्र को गुरु गोरखनाथ जी और नवनाथ द्वारा चौरासी सिद्धों ने मिलकर लिखा था जिसके प्रयोग से मनुष्य सिद्धि प्राप्त कर सकें। इस मंत्र का प्रयोग हिंदू धर्म के अलावा इस्लाम व बाकी दूसरे धर्मों में भी किया जाता हैं।
हनुमान वशीकरण मंत्र:
हनुमान जाग किलकारी, मार तू हुंकारे राम काज सँवारेओढ़ सिंदूर सीता मैया, का तू प्रहरी राम द्वारे मैं बुलाऊँतू अब आ राम गीत, तू गाता आ नहीं आये तो हनुमानाश्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाईशब्द साँचा पिंड कांचा फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा
# शुक्रवार को काले कपड़े पहनकर माला लेंकर हनुमान वशीकरण मंत्र को 5 माला जाप 5 दिनों तक करना चाहिए। 
# पाँचवें दिन हनुमान जी की पूजा करके इस माला को एक गढ्ढा खोद कर उस गड्ढे में डाल कर मिट्टी से ढक कर छोड़ देना चाहिए। इस मंत्र के द्वारा कुछ दिनों बाद आपकी सिद्धि पूर्ति अवश्य हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button