हनीमून मनाने थाईलैंड गई थी महिला, लेकिन आखिरी दिन जाना पड़ा पुलिस स्टेशन

हनीमून मनाने के लिए आजकल भारत के लोग गोवा-मनाली छोड़कर विदेशों का भी रुख करने लगे हैं. भारतीय सेलिब्रिटी हों या आम आदमी, हर कोई अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में कोई मालदीव जाता है, कोई श्रीलंका जाता है, तो थाईलैंड में हनीमून मनाने जाता है. लेकिन कई बार जानकारी के आभाव में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही भारतीय महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. ये महिला अपने पति के साथ हनीमून मनाने के लिए थाईलैंड गई हुई थी. ट्रिप के लास्ट दिन महिला के पति ने उसे जल्दी उठाकर घूमने भेज दिया. तभी कुछ ऐसा हुआ कि महिला बुरी तरह फंस गई और उसे पुलिस स्टेशन जाना पड़ा. वजह जानकर आपको भी हैरानी होगी.

महिला ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर @Lyf_of_Pri पर इस सेल्फी वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में महिला ने जो बताया, उसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा. वीडियो में महिला कहती हुई नजर आ रही है, ‘मेरी लाइफ स्मूथ जा रही हो और किसी की नजरें न लगे, ऐसा हो ही नहीं सकता. थाईलैंड में भी मुझे पुलिस स्टेशन जाना पड़ रहा है.’ महिला इसके बाद पुलिस स्टेशन जाने की वजह बताती है. महिला ने कहा कि देखो मुझे क्यों पुलिस स्टेशन जाना पड़ रहा है. इसके बाद वो अपनी किराए की स्कूटी दिखाती है. इसके बाद कहती है कि इस देश में जो भी कानून हैं, कम से कम वो किसी बिलबोर्ड पर लिखो न. हमें कैसे पता चलेगा कि यहां पर कौन सा रूल चल रहा है. दरअसल, महिला ने गलत जगह स्कूटी पार्क कर दिया था.

महिला ने आगे कहा कि एक तो यहां पर वैसे ही काफी गर्मी है. इसके बाद 1 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. आज सुबह ही मुझे मेरे पति ने जल्दी उठा दिया और बोला कि आज का ही दिन बचा है, पूरा फुकेट एक्सप्लोर करेंगे. महिला गुस्से में कहती है कि लो जी अब हम कर रहे हैं फुकेट एक्सप्लोर, चल रहे हैं गर्मी में. इसके बाद महिला पुलिस स्टेशन की तरफ इशारा करती है और बताती है कि वो यहां पहुंच गई. महिला ने बाद में दिखाया कि उसकी गाड़ी पर 500 बाथ (लगभग 1 हजार रुपए) का चालान है. वो भी एक छोटी सी गलती के लिए. दरअसल, महिला ने ढेर सारी बाइक्स के पास अपनी स्कूटी पार्क कर दी थी, लेकिन स्कूटी के सामने एक निशान लगा था. यह निशान नो पार्किंग का था. लेकिन महिला को इस बारे में जानकारी नहीं थी. ऐसे में उसकी गाड़ी का चालान कर दिया गया.

Back to top button