हथियारों के साथ फरार एसपीओ हिजबुल से जुड़ा

श्रीनगर| हथियारों के साथ फरार एसपीओ हिजबुल से जुड़ा– जम्मू एवं कश्मीर में पिछले सप्ताह आठ हथियारों को लेकर भागा विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ जुड़ गया है।

हिजबुल कमांडर जीनत-उल-इस्लाम के साथ एके-47 राइफल लिए एसपीओ आदिल बशीर की तस्वीर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े: मसूरी के कैम्पटी क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से आदमी गायब
पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक नागरिक की पहचान की है जिसने आदिल की मदद की। एसपीओ आदिल शोपियां जिले का रहने वाला है और वह श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित विधायक एजाज मीर के सरकारी आवास से सात एके-47 राइफलें और एक पिस्तौल लेकर फरार हो गया था।
घटना के दौरान विधायक जम्मू में थे।
पुलिस ने विधायक के 10 निजी सुरक्षाकर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
The post हथियारों के साथ फरार एसपीओ हिजबुल से जुड़ा appeared first on Live Today | Live Online News & Views.

Back to top button