हजारों जहरीले सांपों के बीच कूद गया शख्स और फिर…

कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है कि जहां मौत के रूप में हजारों सांप बैठे हों वहां पर कूद जाए, मगर एक शख्स ने ऐसा कर सबको दांतों तले अंगुलियां दबाने मजबूर कर दिया|
सोशल मीडिया में आजकल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिस देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं| दरअसल एक शख्स कुंए जैसी जगह पर एक दो नहीं बल्कि हजारों बेहद जहरीले कोबरा सांपों के बीच में खड़ा है|
यह भी पढ़े: लड़का बेखौफ करता रहा अश्लील हरकत, लोग बनाते रहे वीडियो…
ये सांप ऐसे हैं कि अगर एक बार भी किसी को डस लें तो उसकी मौत निश्चित है| ऐसा नहीं है कि ये सांप सुस्त हैं हर सांप काटने को दौड़ता है| वह शख्स चारपांच सांपों को उठाकर ऐसा फेंकता है कि मानो रस्सियां पड़ी हैं|