हंसी के ठहाकों से लगेगा सेक्स लाइफ में तड़का

हंसना सेहत के लिए अच्छा है, ये तो हम सभी ने सुना और पढ़ा है। लेकिन हंसना हमारी सेक्स लाइफ में बूस्टर का काम कर सकता है, यह बात कुछ लोगों को चौंका सकती है। लेकिन मनोवैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की मानें तो यही सच है

ऐक्ट के दौरान थोड़ी-सी शरारत, सेशन का मजा बढ़ा देती है…इस बात से आप सभी एग्री करेंगे यही तो है नॉटीनेस के बाद खिली हंसी का कमाल, जो सेक्स के दौरान किसी टॉनिक की तरह काम करती है।
गौर करके देखिए, उस इंसान से ज्यादा सेक्सी कुछ नहीं होता, जो हमारी हंसी का कारण होता है। हां, ये हंसी अट्रैक्टिव होने के साथ-साथ पॉजिटिव भी होनी चाहिए।
फॉरप्ले के दौरान हंसी आपको और अधिक रोमांटिक पार्टनर बनाती है। इसलिए हर बार सेशन के दौरान आपके पास कुछ तो स्पार्कलिंग होना चाहिए। ताकि सेक्स का यह सेशन मजेदार बन जाए।
कुछ समय पहले हुए एक शोध के बारे में बात करते हुए सायकाइट्रिस्ट स्टीफन डेविस ने कहा था ‘हंसी हमारी लाइफ के लिए एक टॉनिक की तरह काम करती है। यह हमें यंग बनाए रखती है और सेक्स लाइफ को मजेदार बनाने में मदद करती है।’
जिस तरह किसी का स्माइलिंग फेस हमें, उसकी तरफ आकर्षित करता है, ठीक उसी तरह एक हंसमुख पार्टनर की तरफ हम बहुत ही सहजता से और बार-बार आकर्षित होते हैं। यह आकर्षण हमारे रिश्ते में गहराई लाता है।
 
 





