स्वीमिंग पूल में मिला 3 क्विंटल ‘सोना’, पूरी हकीकत जानकर हिल गए अफसर

हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले पोंजी स्कैम के सरगना मंसूर खान ने स्वीमिंग पूल को ही नकली सोने से भर दिया था. इसके यहां 5,880 नकली सोने के बिस्किट के रूप में 303 किलो सोना मिला. इसे देखकर अफसरों के भी होश उड़ गए. अफसर अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं इतनी भारी मात्रा में नकली सोने के बिस्किट का क्या इस्तेमाल होता था या होने वाला था? यह मामला कर्नाटक के बेंगलुरू का है.
बेंगलुरू में 30 हजार लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आईएमए के संस्थापक मंसूर खान के घर से एसआईटी ने 303 किलो नकली सोने के बिस्किट बरामद किए हैं.
यह सोना स्विमिंग पूल से जब्त किया गया. इस मामले में वसीम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने 370 पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार, पूछा यह बड़ा सवाल…
दरअसल, करोड़ों के पोंजी घोटाले के मुख्य आरोपी और आईएमए ज्वैलर्स के संस्थापक मंसूर खान को दिल्ली पुलिस ने दुबई से आने के बाद नई दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था. एसआईटी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के जरिये लुकआउट नोटिस जारी कर इंटरपोल सहित सभी संबंधितों को मंसूर खान की जानकारी दी थी.
बुधवार को एसआईटी ने बेंगलुरू स्थित उसके घर से 5,880 नकली सोने के बिस्किट जब्त किए हैं. इस घोटाले के सिलसिले में अब तक 25 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.