स्विट्जरलैंड में हुआ विमान हादसा, 3 लोगों की गई जान

स्विट्जरलैंड में रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि दुर्घटना रविवार दोपहर दक्षिण-पश्चिम वॉले कैंटन के सैंटेश पास में हुई.
इसे भी पढ़े: अमेरिकी जंगी बेड़ा जा टकराया ऑयल टैंकर से, 10 नौसैनिक लापता
स्विट्जरलैंड के सरकारी टेलीविजन चैनल आरटीएस के मुताबिक, एक प्रशिक्षण विमान पाइपर वैरियर-2 एचबी पीटीएल बर्न कैंटन में सीलैंड एविएशन क्लब ऑफ बील में पंजीकृत था.