स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- थरूर का बयान धर्म पर गाली की तरह

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर उनके बयान को लेकर पलटवार किया है। ईरानी ने कहा कि शशि थरूर ने ऐसा बयान दिया है जो धर्म पर गाली की तरह है। उन्होंने शशि थरूर पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी से सवाल पूछने की जरूरत है, जो केवल चुनाव के समय रणनीतिक रूप से जनेऊ पहनते हैं। इसलिए राहुल ने थरूर को दुनिया के लाखों हिंदुओं की आस्था और विश्वास पर हमला करने की अनुमति दी।
कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने मुख्यमंत्री की इसी फोटो को ट्वीट करते हुए उन्हें निशाने पर लिया है। उन्होंने लिखा कि गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं, इस संगम में सब नंगे हैं, जय गंगा मैया की। थरूर का ट्वीट ऐसे वक्त पर आया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संगम में डुबकी लगाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की आधिकारिक शुरुआत करेंगी।
जनीतिक रस्साकशी शुरू हो सकती है। ट्वीटर पर लोग थरूर को आड़े हाथों ले रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के गंगा स्नान की तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं। फिलहाल थरूर के ट्वीट पर भाजपा की प्रतिक्रया नहीं आई है।