स्मार्ट बच्चे की चाहत है तो प्रेग्नेंसी में खाना न भूलें ये चीजें

mom-1252754_960_720_146434283684_650_052716032545-300x200अगर आप मां बनने वाली हैं तो अपनी डाइट का खास ख्याल रखें. प्रेग्नेंसी में आप जितना ज्यादा फल खाएंगी आपके होने वाले बच्चे का आईक्यू लेवल उतना ही ज्यादा होगा.

एक अध्ययन के अनुसार, अगर गर्भवती महिलाएं रोजाना औसतन छह या सात बार फल या फलों का जूस लें तो उनके बच्चे का एक साल की उम्र में आईक्यू उसे नापने वाले स्केल में 6 या 7 अंक अधिक होता है.

कनाडा के अलबर्टा यूनिवर्सिटी के मुख्य शोधकर्ता पीयूष मंधाने के मुताबिक, गर्भावस्था में मां के खानपान का सीधा असर बच्चे के आईक्यू पर पड़ता है. मां जितना ज्यादा फल खाती हैं उतना ही उनके बच्चे का विकास होता है.

इस अध्ययन के लिए 688 बच्चों पर कुछ परीक्षण किए गए. इसमें पाया गया कि जो मांएं गर्भावस्था में ज्यादा फल खाती हैं उनके बच्चे एक साल की उम्र में विकासात्मक परीक्षण पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं.

यह शोध इबियोमेडिसिन जर्नल में प्रकाशित हुआ है. मंधाने के अनुसार, ये बात तो पहले से ही पता थी कि गर्भाशय में बच्चा जितने ज्यादा समय तक रहता है उसका विकास उतना ही ज्यादा होता है. इसके साथ अगर मां रोजाना लिए जाने फलों की मात्रा को बढ़ा दे तो बच्चों को वही लाभ मिलता है जो उसे गर्भाशय में एक हफ्ते अधिक रहने को मिलता.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button