स्पेस में 18 दिन बिताने के बाद परिवार से मिले शुभांशु शुक्ला; हुए भावुक

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन के मिशन के बाद पृथ्वी पर लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने बुधवार को अपनी पत्नी कामना शुक्ला और छह वर्षीय बेटे कियाश शुक्ला से मिलकर भावुक हो गए। शुभांशु शुक्ला ने परिवार से मुलाकात के भावुक पलों को साझा किया है।
शुभांशु ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते शुभांशु ने लिखा कि अंतरिक्ष की यात्रा करना एक अनोखा अनुभव है, लेकिन लंबे समय बाद अपनों से मिलना भी उतना ही अद्भुत होता है। मुझे क्वारंटीन में गए हुए दो महीने हो चुके हैं।
अंतरिक्ष की यात्रा करना एक अनोखा अनुभव
क्वारंटीन के दौरान जब परिवार मिलने आता था, तब हमें आठ मीटर की दूरी बनाकर रखनी पड़ती थी। मेरे छोटे बेटे को यह कहकर समझाया गया था कि उसके हाथों पर कीटाणु हैं, इसलिए वह अपने पापा को छू नहीं सकता।
उन्होंने आगे लिखा, जब मैं धरती पर लौटा और अपने परिवार को फिर से बाहों में लिया, तो ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं फिर से अपने घर लौट आया हूं।
शुभांशु ने लिखा, आज ही किसी अपने को गले लगाइए और कहिए कि आप उनसे प्यार करते हैं। हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में इतना उलझ जाते हैं कि अपने करीबियों की अहमियत भूल जाते हैं। इंसानी अंतरिक्ष मिशन जादुई होते हैं, लेकिन उन्हें जादुई इंसान बनाते हैं।
एक्सिओम स्पेस ने मनाया जश्न
अमेरिकी कंपनी एक्सिओम स्पेस ने बुधवार को टेक्सास में अंतरिक्ष यात्रियों के लौटने का जश्न मनाया। अमेरिकी कंपनी ने एक्स पर पोस्ट किया कि नासा, स्पेसएक्स और इसरो सहित अन्य सरकारी अंतरिक्ष एजेंसियों के सहयोग से एक्सिओम स्पेस के नेतृत्व में 20-दिवसीय मिशन 26 जून को आइएसएस के लिए लांच किया गया था।