स्पा में चल रहा था सेक्स रैकेट, कोड वर्ड ने पूरे देशभर में मचाया तहलका

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने स्पा से चलने वाले कॉल गर्ल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 7 युवतियों और 5 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. यह सेक्स रैकेट स्पा में चलाया जा रहा था, जहां ग्राहक द्वारा ‘हैप्पी एंडिंग’ कोड वर्ड कहने पर कॉल गर्ल की सुविधा मिल जाती थी.   

पुलिस के अनुसार, शहर के अनेक स्पा से अनैतिक काम चलने की जानकारी मिल रही थी. इसी के चलते सोमवार को बाग सेवनिया क्षेत्र के शाइन स्पा सेंटर पर दबिश देने पर युवतियों को ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. स्पा संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि यहां आने वाले ग्राहक को मनपसंद कॉलगर्ल उपलब्ध कराई जाती थी, मगर एक शर्त होती थी कि उसे ‘हैप्पी एंडिंग’ कोड वर्ड कहना होता था. इस स्पा के संबंध भोपाल के अलावा नागपुर, नासिक, मुंबई, जलगांव और इंदौर से थे. यहां से लड़कियां भोपाल सहित अन्य स्थानों को भेजी जाती थीं और वहां से यहां आती थीं.

यह भी पढ़ें: साध्‍वी निरंजन ज्‍योति ने प्रियंका गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, कांग्रेस पार्टी में मचा हडकंप

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इस स्पा में आने वाला ग्राहक अगर हैप्पी एंडिंग कोड वर्ड कहता था तो उसे देह व्यापार में शामिल युवती उपलब्ध करा दी जाती थी. इतना ही नहीं ग्राहक से यह भी पूछ लिया जाता था कि उसे सामान्य मसाज कराना है या ‘हैप्पी एंडिंग’. सामान्य मसाज के एक हजार और हैप्पी एंडिंग के पांच से 50 हजार रुपये तक लिए जाते थे.

स्पा में आने वाले ग्राहक को अपनी पसंद की लड़की चुनने के लिए पहले एलबम दिखाया जाता था और लड़की पसंद करने के बाद रेट तय होता था. जो नियमित ग्राहक होते थे, उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया जाता था.

 

Back to top button