मिली कैबिनेट की मंजूरी, स्टेट बैंक में होगा पांच सब्सिडियरी बैंकों का विलय

मिली कैबिनेट की मंजूरी, स्टेट बैंक में होगा पांच सब्सिडियरी बैंकों का विलय

केंद्रीय कैबिनेट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उसकी पांच सब्सिडियरी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को इस अहम फैसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि महिला बैंक के विलय पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

गौरतलब है कि एसबीआई ने पिछले साल ही सब्सिडियरी बैंकों और भारतीय महिला बैंक को अपने साथ मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद उसने इस प्रपोजल को सरकार के पास भेजा था। एसबीआई की पांच सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद शामिल हैं।

इन लड़कियों ने लड़ाई करते-करते पार की सारी हदे, देखें वीडियो

इनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इन बैंकों के मर्जर के बाद जो एंटिटी बनेगी, उसके पास 37 लाख करोड़ का एसेट बेस और 50 करोड़ से अधिक कस्टमर्स होंगे। एसबीआई ने 2008 में सहयोगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र को अपने साथ मिलाया था। इसके दो साल बाद उसने स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का मर्जर अपने साथ किया था।

 
Back to top button