स्टायलस वाले सस्ते स्मार्टफोन के साथ Alcatel ने भारत में की वापसी

Alcatel ने भारत में V3 5G सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें V3 Classic V3 Pro और V3 Ultra शामिल हैं। Pro और Ultra मॉडल में TCL की NXTPAPER डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है जो आंखों पर कम दबाव डालती है। तीनों फोन MediaTek Dimensity 6300 SoC चिपसेट के साथ आते हैं। इनकी कीमत 12999 रुपये से शुरू होती है और ये Flipkart पर 2 जून से उपलब्ध होंगे।
Alcatel ने भारत में अपने V3 5G सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन V3 Classic, V3 Pro, और V3 Ultra लॉन्च किए हैं। इनमें से Pro और Ultra मॉडल के स्मार्टफोन में TCL की NXTPAPER डिस्प्ले टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह नॉर्मल LCD पैनल के मुकाबले आंखों में कम दबाव डालती है। तीनों फोन में MediaTek Dimensity 6300 SoC चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही Alcatel V3 Classic 5G में 5200mAh, Pro और Ultra वेरिएंट में 5010mAh की बैटरी मिलती है।
Alcatel V3 Classic 5G, V3 Pro 5G, V3 Ultra 5G की कीमत
Alcatel V3 Classic 5G का 4जीबी और 128जीबी वाले वेरिएंट को भारत में 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
Alcatel V3 Pro 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 17,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
Alcatel V3 Ultra 5G इस सीरीज का प्रीमियम फोन है, जिसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 21,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
Alcatel V3 Classic 5G स्मार्टफोन को कॉस्मिक ग्रे और हेलो व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Alcatel V3 Pro 5G को ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन और अल्ट्रा वेरिएंट को गोल्ड, ब्लू और ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है।
Alcatel V3 Classic 5G, V3 Pro 5G, V3 Ultra 5G के स्पेक्स
Alcatel V3 Classic 5G और V3 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का HD+ (720×1,600 pixels) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। दूसरी ओर Ultra मॉडल में 6.8-इंच का फुल HD+ (1,080×2,640 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। तीनों स्मार्टफोन में कंपनी ने 2.5D पैनल का यूज किया है। इसके साथ ही प्रो वर्जन में कंपनी ने AG एंटी-ग्लेयर ग्लास का यूज किया है। इसके साथ ही Pro और Ultra मॉडल में कंपनी ने NXTPAPER टेक्नोलॉजी वाली डिस्प्ले दी है, जो आंखों के लिए बेहतर है।
Alcatel V3 5G सीरीज के तीनों फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही क्लासिक मॉडल में 4GB और 6GB की रैम का सपोर्ट मिलता है। वहीं, V3 Ultra मॉडल को 6GB और 8GB की रैम के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस सीरीज के Pro मॉडस के फोन को सिर्फ 8 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। तीनों स्मार्टफोन Android 15 OS पर रन करते हैं।
फोटोग्राफी की बात करें तो Alcatel V3 Classic 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 0.08 मेगापिक्सल का QVGA सेंसर दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। अल्काटेल वी3 प्रो फोन की बात करें तो इसका कैमरा सेटअप क्लासिक जैसा ही है। बस इसमें बैक पैनल का सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है।
Alcatel V3 Ultra 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Alcatel V3 Classic 5G में 5200mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Pro और Ultra में 5010mAh की बैटरी मिलती है। क्लासिक वर्जन में 10W का वायर्ड चार्जिंग और प्रो में 18W और अल्ट्रा में 33W की चार्जिंग मिलती है। Ultra वेरिएंट में कंपनी ने स्टायलस का भी सपोर्ट दिया है। यह फोन स्टायलस के साथ आने वाले सस्ते फोन में से एक है।