स्कॉटलैंड टीम को हल्के में लेने की गलती न करें, 7वां T20 World Cup खेलने के लिए तैयार

टी20 विश्व कप 2026 आगाज से पहले ही लगातार चर्चा में बना हुआ है। मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया कि उनकी टीम विश्व कप 2026 के लिए भारत की यात्रा नहीं किया।
इसके लिए बीसीसी ने सुरक्षा का हवाला दिया और अपना वेन्यू चेंज करने की मांग की। हालांकि, आईसीसी ने बीसीबी की यह मांग नहीं मानी और उन्हें फिर से विचार करने के लिए समय भी दिया। लगातार मीटिंग का दौरा चला। अंत में आईसीसी ने बीसीबी को 1 दिन की मोहलत दी।
बांग्लादेश ने नहीं मानी बात
बांग्लादेश भी अपने रुख पर अडिग रहा और अंत में आईसीसी ने बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर कर दिया। उनकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में जगह दी गई। ग्रुप स्टेज में स्कॉटलैंड का सामना वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल से होगा।
स्कॉटलैंड टीम अपने पहले 3 मैच कोलकाता में और आखिरी मुंबई में खेलेगी। किसी भी टीम को स्कॉटलैंड को हल्के में लेनी की गलती नहीं करनी चाहिए। स्कॉटिश टीम 7वीं बार टी20 विश्व कप खेलने जा रही है। इतना ही नहीं यह टीम पहले भी कई बड़े उलटफेर कर चुकी है।
पहले सीजन में लिया था हिस्सा
टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी। स्कॉटलैंड टीम पहले सीजन में इस विश्व कप का हिस्सा थी। इसके बाद इस टीम ने दूसरे सीजन यानी 2009, 2016, 2021, 2022 और 2024 में भी टी20 विश्व कप खेला। 2021 में यह टीम सुपर-12 में पहुंच गई थी। अन्य 5 सीजन में टीम का सफर ग्रुप स्टेज पर ही समाप्त हो गया है।
2 बार की चैंपियन टीम को हराया था
टी20 विश्व कप 2021 में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश टीम को पराजित किया था। वहीं 2022 में तो इस टीम ने 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम को 42 रनों से रौंद दिया था। स्कॉटलैंड ने अब तक 109 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 49 मैचों में जीत दर्ज की है। 55 में टीम को हार मिली है। 1 मैच टाई और 4 मुकाबले बेनतीजा भी रहे।
टी20I में स्कॉटलैंड
मैच: 109
जीते: 49
हारे: 55
बेनतीजा: 4
टाई: 1
स्कॉटलैंड का शेड्यूल
7 फरवरी: बनाम वेस्टइंडीज- कोलकाता
9 फरवरी: बनाम इटली- कोलकाता
14 फरवरी: बनाम इंग्लैंड- कोलकाता
17 फरवरी: बनाम नेपाल- मुंबई





