स्कूल से बाहर निकाले जाने पर लड़की ले आई एके-47, और पूरे स्कूल में…

आजकल गुस्सा सबके नाक पर होता है। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते है। ऐसे ही अमेरिका के ओक्लाहोमा से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है। यहां एक लड़की को स्कूल से निकाल दिया गया था, जिसके बाद गुस्सा में आकर उसने एक-47 राइफल खरीद ली और फिर 400 लोगों को गोली मारने की धमकी उसने दे डाली।

लड़की ने गुस्से में खरीद ली एके-47:

पिट्सबर्ग काउंटी शेरिफ कार्यालय की एक रिपोर्ट की माने तो, 18 साल की एलेक्सिस विल्सन द्वारा अपने साथ काम करने वाले सहकर्मी को बताया गया है कि उसने एक सेमी ऑटोमेटिक एके-47 राइफल खरीदी है और मैकएलेस्टर में अपने पुराने स्कूल के लोगों को वह गोली मारना चाहती है और साथ ही उसने अपने सहकर्मी से राइफल पकड़े अपनी तस्वीर भी दिखाई।

जब एक मर्द ने वेश्या से की सेक्स से हटके ऐसी घिनौनी डिमांड, जानकर महिलाओं को मर्द से हो जाएगी नफरत

पुलिस ने किया गिरफ्तार:

पुलिस द्वारा लड़की को उसके घर के पास से पकड़ लिया गया था और साथ ही उसके कमरे से राइफल के अलावा छह उच्च क्षमता वाली मैगजीन और कई तरह के अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। वहीं पूछताछ के दौरान लड़की द्वारा यह बताया गया है कि वह सिर्फ अपने सहकर्मी को बता रही थी कि हथियार से डरने की जरूरत नहीं है, हालांकि उसने यह नहीं बताया है कि क्यों उसने अपने स्कूल के छात्रों सहित 400 लोगों को गोली मारने की धमकी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button