स्कूल जाने कहा तो घर से भागा नाबालिग

जबलपुर. रेल पुलिस को स्टेशन पर लावारिस हालत में घूम रहा एक नाबालिग मिला। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वो इलाहाबाद का रहने वाला है, जो स्कूल भेजने की बात से गुस्से में अपने घर पर बिना बताए जबलपुर भाग आया है।
स्कूल जाने कहा तो घर से भागा नाबालिग
जीआरपी ने नाबालिग के परिजनों को सूचना देकर उनके आने तक नाबालिग को जागृति सेंटर के हवाले कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ होने की वजह से बच्चों की मिसिंग न हो, उसकी चैकिंग शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े: अभी अभी हुआ ऐतिहासिक फैसला: कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को मिलेगी सरकारी नौकरी देगी सरकार

स्टेशन पर कंट्रोल रूम प्रभारी मीना ठाकुर, एएसआई आरएस ठाकुर, प्रधान आरक्षक मुनेन्द्र पाण्डे, आरक्षक शैलेन्द्र ने घर से भागकर आए बच्चों की तलाश किये जाने के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक एक पर लावारिस हालत में घूम रहे सागर पाल 11 वर्ष के मिलने पर पूछताछ की।

सागर ने बताया कि वो इलाहाबाद के प्रीतम नगर का रहने वाला है। उसने बताया कि उसके परिजन उसे स्कूल भेजना चाहते हैं, इस बात से गुस्सा होकर वो घर पर बिना बताए ट्रेन से जबलपुर आ गया। जीआरपी ने सागर के मिलने की सूचना परिजनों को दे दी। परिजनों के आने तक रेल पुलिस ने नाबालिग को रेलवे के जागृति सेंटर की देखरेख में भेज दिया है।
 
 
 
Back to top button