स्कूलों का बोर्ड परीक्षा शुल्क देगी दिल्ली सरकार: केजरीवाल

नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) और दिल्ली छावनी के तहत आने वाले स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं के शुल्क को अब दिल्ली सरकार देगी। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) और दिल्ली छावनी के तहत आने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के शुल्क का भुगतान दिल्ली सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

यह भी पढ़ें: UP Metro में निकली नौकरी, 1,60,000 होगी सैलरी, जल्दी करें अप्लाई

सरकार ने पहले सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि सरकार एनडीएमसी और दिल्ली छावनी द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के शुल्क का भुगतान भी करेगी।

Back to top button