स्कूटी पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था लड़का…

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका भी दिल दहल जाएगा। इसमें दो लड़के स्कूटी चलाते हुए स्टंट करते हैं। हालांकि, बाद में हादसा इतना भयानक होता है कि दोनों को गंभीर चोटें भी आती हैं।

रात का वक्त था। सड़कें सुनसान पड़ी थीं और हल्की ठंडी हवा चल रही थी। ऐसे में दो लड़के अपनी स्कूटी पर मस्ती करने निकल पड़े। शायद उन्हें लगा होगा कि रात में ट्रैफिक नहीं है तो थोड़ा स्टंट दिखा लिया जाए, लेकिन जो काम उन्हें अच्छा और एक्शन से भरा लग रहा था। वही उनकी सबसे बड़ी गलती बन गया, उनका किया गया स्टंट अब सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसे देखकर दंग हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि स्कूटी पर दो लड़के सवार हैं। आगे वाला स्कूटी चला रहा है जबकि पीछे वाला खड़ा होकर तरह-तरह के करतब दिखा रहा है। कभी झुकता है। कभी दोनों हाथ हवा में फैलाकर फिल्मी अंदाज में पोज देता है, उस वक्त ऐसा लग रहा था जैसे वह किसी एक्शन फिल्म का हीरो हो और कोई शूटिंग चल रही हो, लेकिन असलियत कुछ और ही थी। ये सब सड़क पर हो रहा था, जहां जरा सी चूक जान ले सकती थी।

स्कूटी पर स्टंट कर रहे थे दोनों लड़के

वीडियो को देखकर साफ महसूस होता है कि स्कूटी तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। दोनों लड़कों के चेहरे पर डर नाम की कोई चीज नहीं दिखती। पीछे खड़ा लड़का बैलेंस बनाए रखने की कोशिश करता है। कभी-कभी थोड़ा डगमगाता भी है, लेकिन हर बार खुद को संभाल लेता है, उसके चेहरे पर मुस्कान है। मानो ये सब खेल हो। सामने से गुजरती गाड़ियां उसे जरा भी डराती नहीं। वो बस अपने स्टाइल और वीडियो पर ध्यान दे रहा था।

मोबाइल में शूट हुई पूरी हरकत

दरअसल ये पूरी हरकत उनके किसी दोस्त ने पीछे से मोबाइल पर शूट की थी। शायद सोशल मीडिया पर डालकर लाइक्स पाने का प्लान था। पर किसी ने नहीं सोचा था कि ये सब इतनी जल्दी बुरा सपना बन जाएगा। कुछ सेकंड तक सब ठीक चलता है, लेकिन फिर पीछे खड़े लड़के का संतुलन पूरी तरह बिगड़ जाता है। वह खुद को संभाल नहीं पाता और अचानक स्कूटी चला रहे दोस्त पर गिर पड़ता है।

अगले ही पल फिसल जाती है स्कूटी

अगले ही पल स्कूटी का कंट्रोल पूरी तरह छूट जाता है। तेज स्पीड में स्कूटी सड़क पर फिसल जाती है और दोनों युवक जोरदार तरीके से सड़क पर गिरते हैं। एक पल में जो सीन मस्ती और दिखावे का लग रहा था, वो खौफनाक हादसे में बदल जाता है। वीडियो में दिखता है कि गिरते वक्त स्कूटी बुरी तरह टूट जाती है। सड़क पर दोनों लड़के दर्द से तड़पते हुए पड़े हैं, उनके कपड़े फटे हुए हैं और आसपास कुछ लोग रुककर हाल देखने लगते हैं। हालांकि वीडियो में यह साफ नहीं दिखता कि उन्हें कितनी चोट लगी, लेकिन तेज रफ्तार में ऐसे गिरने से किसी को भी गंभीर चोट लगना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button