स्किन पर होने वाले ये 6 बदलाव करते हैं गंभीर बीमारियों का इशारा

क्या आप जानते हैं कि स्किन आपकी सेहत के बारे में काफी कुछ बयां करती है (Health Signs on Skin)। कई बार किसी अंदरुनी समस्या का संकेत हमारी त्वचा पर नजर आता है लेकिन हम उसे मामूली परेशानी मानकर इग्नोर कर देते हैं। ऐसा करना परेशानी बढ़ा सकता है। आइए जानें स्किन पर दिखने वाले संकेत जो बीमारियों का इशारा करते हैं।

हमारी त्वचा हमारी सेहत का आईना है। अक्सर, शरीर के अंदर होने वाली किसी गड़बड़ी का सबसे पहला संकेत हमारी त्वचा पर ही दिखाई देता है। एक्ने, रैशेज या रूखापन जैसी समस्याओं (Skin Problems due to Health Issues ) को हम अक्सर मौसम या स्किन केयर प्रोडक्ट्स से जोड़कर देखते हैं, लेकिन कई बार ये किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का इशारा हो सकते हैं।

इसलिए स्किन में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव को अनदेखा नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं त्वचा पर होने वाले ऐसे ही 6 बदलावों (Skin Changes due to Health Problems) के बारे में जो आपकी सेहत से जुड़ी किसी समस्या का इशारा हो सकते हैं।

गहरे रंग के मखमली पैच
अगर आपकी गर्दन, बगल या जांघों की त्वचा की रंगत अचानक गहरी हो रही है और वह मखमल जैसी मोटी व मुलायम महसूस होती है, तो यह एक्नथोसिस निग्रिकन्स कंडिशन हो सकती है। यह डायबिटीज का एक अहम संकेत है। इसका मतलब है कि आपका शरीर इंसुलिन रेजिस्ट कर रहा है। ऐसे में ब्लड शुगर लेवल की जांच करवाना बेहद जरूरी है।

अचानक से मस्से या तिलों का बढ़ना और बदलना
त्वचा पर मौजूद तिल या मस्से अगर अपना आकार या रंग बदलने लगें, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह मेलेनोमा जैसे स्किन कैंसर का एक शुरुआती संकेत हो सकता है।

सूजन और रैश
चेहरे पर नाक और गालों पर तितली के आकार का उभरा हुआ लाल रैश ल्यूपस का एक क्लासिक लक्षण है। ल्यूपस में शरीर का इम्यून सिस्टम अपने ही अंगों और टिश्यूज पर हमला करने लगता है, जिससे जोड़ों में दर्द, थकान और त्वचा पर रैशेज जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

बहुत ज्यादा रूखी, खुजलीदार त्वचा
अगर आपकी त्वचा बिना किसी बाहरी कारण के बहुत रूखी या खुजली वाली हो गई है, तो यह लिवर या किडनी से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। लिवर की बीमारी में पित्त शरीर में जमा होने लगता है, जिससे खुजली होती है। वहीं, किडनी फेलियर के कारण शरीर में टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, जो त्वचा में जलन और खुजली पैदा करते हैं।

पीले रंग के उभरे हुए धब्बे
आंखों की पलकों पर या उसके आस-पास पीले रंग के, नरम और उभरे हुए धब्बे दिखना जिन्हें जैंथेलास्मा कहा जाता है, यह हाई कोलेस्ट्रॉल का एक संकेत है। कोलेस्ट्रॉल दिल की बीमारियों और एथेरोस्क्लेरोसिस के खतरे को बढ़ा सकती है, इसलिए लिपिड प्रोफाइल टेस्ट करवाना चाहिए।

नाखूनों और त्वचा का रंग पीला पड़ना
त्वचा, नाखूनों और आंखों का सफेद हिस्सा पीला पड़ना पीलिया का लक्षण है, जो लिवर की समस्या की ओर इशारा करता है। यह तब होता है जब शरीर में बिलीरुबिन का लेवल बढ़ जाता है। यह लिवर में सूजन (हेपेटाइटिस), लिवर खराब होने या बाइल डक्ट में रुकावट का संकेत हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button