धोनी के लिए विराट कोहली के समर्थन की सौरव गांगुली ने की तारीफ

सौरव गांगुली ने करियर के अंतिम चरण में आलोचना झेल रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन करने के तरीके के लिए मौजूदा कप्तान विराट कोहली की सराहना की है.

धोनी के लिए विराट कोहली के समर्थन की सौरव गांगुली ने की तारीफ गांगुली ने कहा, ‘वह (कोहली) बेहतरीन कप्तान है. मुझे नहीं पता कि वह ड्रेसिंग रूम में क्या करता है या रणनीतिक तौर पर वह क्या करता है, क्योंकि मैं टीम से काफी दूर था. मुझे नहीं पता कि वह टीम बैठक में क्या कहता है, लेकिन वह जिस तरह अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखता है वह असाधारण है.’

गांगुली ने कहा, ‘मैं महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बोलता रहता हूं और मैंने धोनी के लिए विराट के अंदर जो देखा वह शानदार है. एक चैंपियन खिलाड़ी (धोनी) जो संभवत: अपने करियर के अंतिम चरण में है और विराट का आकर यह कहना कि यह मेरा खिलाड़ी है और मैं इसे खिलाना चाहता हूं. आप इससे खिलाड़ी को बदल देते हैं.’

नेटवेस्ट ट्राफी के फाइनल में जीत के बाद गांगुली की लॉर्ड्स की बालकोनी में शर्ट उतारकर जश्न मनाने वाली छवि अब भी लोगों के जेहन में ताजा है जिसके बारे में उन्होंने कहा, ‘इससे पहले हमने तीन फाइनल गंवाए थे. मैच के बाद का वह बर्ताव काफी हद तक राहत की तरह था. मैं भावनाओं में बह गया था.’

आलोचकों के निशाने पर माही

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से महेंद्र सिंह धोनी आलोचकों के निशाने पर हैं. टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन ना करने के कारण कई पूर्व खिलाड़ियों ने धोनी की टी-20 टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े किए थे. वीवीएस लक्ष्मण, आकाश चोपड़ा, अजित अगरकर समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने ऐसे सवाल खड़े किए थे. हालांकि, कई पूर्व दिग्गज और कप्तान कोहली समेत सभी धोनी के बचाव में उतर आए थे.

धोनी ने दिया था जवाब

लगातार उठ रहे सवालों के बाद एक इंटरव्यू में धोनी ने कहा था कि ‘सभी के अपने-अपने विचार होते हैं और उनका सम्मान करना चाहिए. सबको अपनी बात कहने का हक है. टीम इंडिया का हिस्सा होना ही मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है.’ धोनी ने कहा कि हर किसी को देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता. आपने ऐसे कई क्रिकेटर्स देखें होंगे, जिनमें कोई खास टैलेंट नहीं था, लेकिन फिर भी वे काफी आगे गए. खेल के प्रति जुनून की वजह से ऐसा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button