सौरभ हत्याकांड: जेल में भाई से मिलते ही फूट-फूट कर रोया साहिल

मेरठ में सौरभ की हत्या के आरोपी साहिल से जेल में मिलने उसका भाई पहुंचा। भाई को देखते ही साहिल फफक कर रो पड़ा। दोनों भाई एक दूसरे से लिपटकर खूब रोए। वहीं आरोपी मुस्कान के परिवार ने उससे दूरी बनाए रखी है।
सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल से मिलने उसका छोटा भाई दिव्यांश शनिवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचा। जेल की मुलाकाती बैरक में जैसे ही दोनों आमने-सामने आए, साहिल अपने भाई को देखकर फफक पड़ा। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच मुलाकात चली। इस दौरान हालचाल पूछते हुए दोनों भाई बातचीत के दाैरान रोते रहे और एक दूसरे के आंसू पोंछते रहे।
जेल प्रशासन के अनुसार, साहिल से इससे पहले उसकी नानी 25 मार्च को मिलने आई थीं। वहीं इस हत्याकांड में सह-आरोपी रही मुस्कान से अब तक कोई मिलने नहीं पहुंचा है। मुस्कान का परिवार भी उससे दूरी बनाए हुए है।
गौरतलब है कि इंदिरानगर निवासी सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 3 मार्च की रात की थी। दोनों ने मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंपा और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े किए और उन्हें नीले ड्रम में भरकर सीमेंट में चिनवा दिया। वारदात के बाद दोनों प्रेमी हिमाचल की वादियों में ट्रिप पर भी निकल गए थे।
इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड की जांच कर रहे इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने एक सप्ताह पहले एएसपी ब्रह्मपुरी की पेशी में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। फिलहाल साहिल और मुस्कान दोनों जेल में बंद हैं।
सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया था। मुस्कान को जेल में कई बार उल्टी हुई थी। मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान के मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को पत्र लिखा था। प्यारे लाल जिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेल में आकर मुस्कान का गायनिक टेस्ट किया था।
इसकी रिपोर्ट आने के बाद साफ हो गया कि मुस्कान गर्भवती है। वहीं अब पुलिस की जांच में एक अहम सवाल यह भी शामिल हो जाता है कि आखिर मुस्कान के गर्भ में किसका बच्चा है। क्योंकि पति सौरभ राजपूत करीब दो साल बाद लंदन से लौटा था और इस बीच साहिल शुक्ला और मुस्कान के बीच पहले से संबंध थे।