सौतेले पिता ने किया यौन शोषण, बच्चियों ने किया दीवार पर अपने दर्द को बयां

‘हमारी प्यारी मां, हमको इस नर्क में छोड़कर क्यों चली गई? तुझे मालूम है हमारे साथ क्या हो रहा है? हमको लड़ने की शक्ति देना ताकि हम पापा को मिटा सकें।’ एक घर की दीवार पर लिखी 2 मासूम बच्चियों के असहनीय दर्द की इस दास्तां पर जब लोगों की नजर पड़ी तब जाकर इन दोनों का 5 साल का नरक खत्म हुआ। मध्य प्रदेश के देवास की 2 नाबालिग बहनों के सौतेले पिता को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों बहनें 5 साल से सौतेले पिता द्वारा यौन शोषण का शिकार हो रही थीं सौतेले पिता ने किया यौन शोषण, बच्चियों ने  किया दीवार पर अपने दर्द को बयां
उनकी जिंदगी के भयावह सच की तरफ तब लोगों का ध्यान गया जब उन्होंने मरी हुई मां को याद करते हुए अपने घर की दीवार पर अपनी बेबसी की कहानी लिख डाली। देवास की रहने वाली 12 साल की सविता और उसकी छोटी बहन 11 साल की कविता (दोनों का बदला हुआ नाम) का सौतेला पिता इन बहनों से जबरदस्ती करता था। डर के कारण ये बच्चियां 5-5 कपड़े पहनकर रहती थीं ताकि उनको उतारने के चक्कर में उन्हें बचने और लड़ने का ज्यादा से ज्यादा समय मिल जाए। बड़ी बहन घर छोड़कर भाग भी चुकी थी, लेकिन छोटी बहन का ख्याल करके वह वापस आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button