सो रहे बुजुर्ग की बेरहमी से गला रेतकर हत्या, शरीर पर भी घाव के निशान, पुलिस ने शुरू की जांच

उमरिया जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर ग्राम में बीती रात एक बुजुर्ग की नृशंस हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय चंद्रशेखर तिवारी के रूप में हुई है, जिनकी अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। गला रेतने के बाद हमलावरों ने मृतक के शरीर पर कई और गंभीर वार किए।
जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर तिवारी रात में अपने घर की चारपाई पर सो रहे थे। उसी दौरान अज्ञात हमलावर घर में घुसे और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले उनका गला रेत दिया गया, फिर शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हमले की क्रूरता इतनी भयानक थी कि दृश्य देखकर ग्रामीण स्तब्ध रह गए।
पुलिस ने मौके से जुटाए सबूत
घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना चौकी प्रभारी कोमल दीवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। जिला मुख्यालय से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव में दहशत, मृतक से नहीं थी किसी की दुश्मनी
हत्या के बाद गांव में भय और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि चंद्रशेखर तिवारी एक शांत और मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे यह वारदात और भी रहस्यमय बन गई है।
जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, मामले की सूक्ष्म विवेचना की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।