सोहा अली खान ने धूमधाम से मनाया अपना 47वां जन्मदिन

आज रविवार 5 अक्तूबर को सोहा अली खान ने अपने जन्मदिन की खास तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। सोहा ने अपने 47वें जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन किया। इस जश्न में सोहा की मां और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टौगोर से लेकर कई सेलेब्स शामिल हुए।
सोहा ने मनाया 47वां जन्मदिन
बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने बीते शनिवार 4 अक्तूबर को अपना 47वां जन्मदिन मनाया। सोहा ने अपनी मां शर्मिला टैगोर, पति कुणाल खेमू, बहन सबा, बेटी इनाया, नेहा धूपिया और अंगद बेदी समेत कई लोगों के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके साथ ही सोहा ने कैप्शन में लिखा, ‘केक, शांति और ढेर सारा प्यार – इससे ज्यादा #happybirthday #gratitude की क्या उम्मीद कर सकते हैं।’
सबा ने भी सोहा को दी जन्मदिन की बधाई
सोहा के जन्मदिन पर उनकी बहन सबा ने भी पोस्ट किया। उन्होंने सोहा को ‘बेबी’ कहा। सबा ने सोहा, मां शर्मिला टैगोर, भाई सैफ अली खान, भाभी करीना कपूर खान, भतीजी सारा अली खान और भतीजे इब्राहिम अली खान के साथ फोटोज शेयर कीं। साथ ही सबा ने कैप्शन में लिखा, ‘सोहा जान! जिंदगी भर की मेरी बहन। मेरी बच्ची… हमेशा। मैं मां की तरह तुम्हारी रक्षा करती हूं। तुम मुझे पागल कर दोगी… ज्यादातर बेटियां वैसी ही होती हैं (हंसते हुए)। हम बहनों की तरह झगड़ेंगे, लेकिन हमारी दोस्ती अनोखी है।