सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह ने हवालात पहुंचाया

सोशल मीडिया पर लाइम लाइट पाने की चाहत कई बार लोगों को मुसीबत में डाल देती है। सीकर में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से बाइक चलवाकर वीडियो बनाया और वायरल होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया पर फेमस होने के बढ़ते ट्रेंड के कारण लोग ऐसे-ऐसे कांड करते हैं कि कभी-कभी उन्हें हवालात की सैर भी करनी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही कांड राजस्थान के सीकर में हुआ। यहां एक पिता ने अपनी छोटी बच्ची से बाइक चलवाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने उसे हवालात की सैर करवा दी।

दरअसल 2-3 दिनों से जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। 50 सेकंड के वीडियो में एक पिता पीछे बैठकर हाथ में मोबाइल पकड़कर वीडियो बना रहा होता है और उसकी बेटी स्कूल ड्रेस में बाइक चलाती है। जैसे ही मामला पुलिस की संज्ञान में आया तो पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह वीडियो सीकर के जाजोद थाना इलाके में स्थित उदयपुरा क्षेत्र का है। ऐसे में पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक की जानकारी जुटाई। इसके बाद दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और बाइक को भी एमवी एक्ट में जब्त कर लिया।

जाजोद थानाधिकारी गिरधारीलाल का कहना है कि जैसे ही वीडियो संज्ञान में आया। उसके बाद वीडियो में दिख रहे आरोपों की तलाश शुरू की। इलाके में ही दबिश देकर आरोपी मुकेश कुमार यादव (29) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इसके कब्जे से बाइक भी एमवी एक्ट में जब्त कर ली गईं है।

मामले में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के चक्कर में न तो खुद का जीवन खतरे में डालें और न ही दूसरों का। बता दें कि इससे पहले भी कई बार लोगों ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोगों की जान जोखिम में डालकर वीडियो अपलोड किए थे। ज्यादातर मामलों में पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button